वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर चंडीगढ़।
पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस (पीसीएमएस) तथा पंजाब स्वास्थ्य मंत्री के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। इसलिए, वीरवार से पूरे पंजाब के (पीसीएमएस) डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है। इस बात की पुष्टि, जलियांवाला बाग शहीदी स्मारक सिविल अस्पताल की (पीसीएमएस) के महासचिव डॉक्टर मधुर पोद्दार ने की। उन्होंने बताया कि मंत्री द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने के लिए 3 माह का समय दिया गया। जो उन्हें बिल्कुल नामंजूर है। इसलिए, वीरवार को अस्पताल में सारा दिन के लिए ओपीडी सेवाएं पूरे दिन के लिए स्थगित करने की घोषणा की। ऐसे में इलाज कराने आने वाले मरीजों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे भी पिछले तीन दिन से 8 से लेकर 11 बजे तक प्रतिदिन डॉक्टर हड़ताल कर रहे है।
डॉक्टर मधुर पोद्दार ने बताया कि बुधवार को तय समय के मुताबिक. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के साथ उनकी यूनियन की बैठक थी। बैठक में डॉक्टरों द्वारा उनकी लंबित मांगो को रखा गया। अहम मांग सुरक्षा को लेकर थी। बातचीत काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। सरकार ने भरोसा दिया कि वे उनकी एक-एक करके मांग मानने के लिए तैयार है। लेकिन, इसके लिए उन्होंने 3 माह का समय मांगा जो हमें मंजूर नहीं था। यूनियन ने तत्काल सभी मांगों को लेकर एक पत्र जारी करने के लिए मंत्री पर दबाव डाला तो लेकिन वे नहीं मानें।
यूनियन ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत फैसला लिया कि इस बार वे लोग सरकार से तत्काल अपनी मांगों का नोटिफिकेशन जारी करने तक अपने संघर्ष को जारी रखना चाहते है। क्योंकि, हर बार की सरकार उन्हें भरोसा दे देती है, लेकिन, बात में उसे ठंडे-बस्ते में डाल दिया जाता है।