FARMERS PROTEST–कौन है प्रितपाल……..हरियाणा सरकार ने HIGH-COURT में क्या दिया जवाब

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

युवा किसान प्रितपाल मामले को लेकर सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मेडिकल रिपोर्ट पेश नहीं करने पर हरियाणा सरकार को अदालत ने फटकार लगाई। पूछा कि क्या प्रितपाल ने चोट खुद लगाई । कोई बात नहीं मेडिकल रिपोर्ट में सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। अदालत ने सरकार को 2 दिन की मोहलत दी। 

दरअसल, हरियाणा पुलिस पर आरोप लगा था कि खनौरी सीमा से युवा किसान प्रितपाल सिंह को उठा लिया गया। अवैध हिरासत में लेकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई। घायल हालत में उसे अस्पताल दाखिल कराया गया। किसी प्रकार से उसे अदालत में पुलिस ने पेश नहीं किया। मामला , अदालत में पहुंचा तो उसे पंजाब के हवाले कर दिया तथा इलाज के लिए उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में दाखिल किया गया। यह याचिका किसान दिलप्रीत के पिता ने दायर की थी।

उधर, सोमवार को हरियाणा सरकार की तरफ से पेश हुए सरकारी अधिवक्ता ने दलील दी कि उन्हें प्रितपाल हरियाणा के क्षेत्राधिकार में घायल हालत में मिला। पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया। हालत गंभीर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ दाखिल कराया गया। उसके खिलाफ कोई एफआईआर तथा किसी प्रकार से हिरासत में नहीं लिया गया। पंजाब द्वारा दिलप्रीत मांगने पर उन्हें दे दिया गया।  मेडिकल रिपोर्ट अदालत में नहीं पेश करने पर हरियाणा सरकार को फटकार लगीं। 2 दिन का समय दिया गया। बोला कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सारी सच्चाई आ जाएंगी। 

वहीं, पूर्व सीएम तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने एक्स पर प्रितपाल मामले को लेकर हरियाणा पुलिस की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से अपील की थी कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। 

100% LikesVS
0% Dislikes