एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
राष्ट्रमंडल खेल के 109 किग्रा भारवर्ग में खन्ना के गुरदीप सिंह ने कांस्य पदक जीत लिया है। सीएम भगवंत मान ने गुरदीप सिंह को बधाई दी और कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से गुरदीप को 40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने गुरदीप के माता-पिता और कोच को बधाई दी।

यह लिखा है मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर पर……
खन्ना नजदीक गांव के गुरदीप सिंह को राष्ट्रमंडल खेलों दौरान वेट लिफ्टिंग के 109 भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर बधाइयां…..पंजाब सरकार की तरफ से 40 लाख रुपए की इनाम राशि गुरदीप को दी जाएगी….आपके माता-पिता तथा कोच साहिबान को भी बधाइयां…..भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं…..
चक्क दे इंडिया……