खास खबर—– पंजाब एवं हरियाणा में 112 सांसद एवं विधायक दागी, उच्च-न्यायालय में दायर की स्टेटस रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पंजाब एवं हरियाणा राज्य ने उच्च न्यायालय में एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों राज्यों में कुल 112 सांसद और विधायक दागी हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न अदालतों में मुकदमे चल रहे हैं। पिछली सुनवाई में उच्च न्यायालय की फटकार के बाद राज्यों ने यह जानकारी दी है।


हरियाणा में 13 मामले
हरियाणा सरकार की तरफ स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीआईजी पंकज नैन ने कोर्ट को बताया है कि राज्य में 13 पूर्व सांसद और विधायक के खिलाफ मामले अदालत के सामने विचाराधीन हैं। इनमें पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व विधायक रामकिशन फौजी, विनोद भ्याना, जरनैल सिंह, नरेश सेलवाल, राव नरेंद्र सिंह, रामनिवास, धर्मपाल छौक्कर, सुखबीर कटारिया और बलराज कुंडू शामिल हैं।


शशि थरूर पर भी चल रहा मुकदमा
कोर्ट में जानकारी दी गई है कि गुरुग्राम में गलत ट्वीट करने का एक मामला कांग्रेस नेता शशि थरूर पर भी केस चल रहा है। इसके अलावा पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता का भी एक मामला राज्य की अदालत में विचाराधीन है।


पंजाब में 99 सांसद-विधायक पर चल रहे मुकदमे
पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर करके बताया है कि राज्य के पूर्व और मौजूदा सांसद और विधायक के खिलाफ 99 केस राज्य की अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं। 42 केसों में जांच जारी है, जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।


सर्वोच्च न्यायालय ने मांगी थी जानकारी
सर्वोच्च न्यायालय ने ही सभी राज्यों के हाईकोर्ट को अपने राज्यों में आपराधिक केसों में संलिप्त सांसद और विधायक की जानकारी मांगी थी। इन्हीं आदेशों पर सभी राज्यों की हाईकोर्ट ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार के राज्यों से यह जानकारी मांगी, जो जानकारी सभी राज्यों की ओर से सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई थी, उसके अनुसार देशभर के 1765 सांसदों और विधायकों के खिलाफ 3045 आपराधिक मामले दर्ज हैं।  

100% LikesVS
0% Dislikes