वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
गद्दार खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 2 नए वीडियो जारी किए हैं। पहले वीडियो में वह कनाडा में रह रहे हिंदुओं को धमका रहा है। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) आतंकी बोल रहा है कि हिंदुओं का देश भारत है और वह कनाडा को छोड़ कर इंडिया लौट जाएं। कनाडा में वही सिख रहेंगे, जो खालिस्तान के समर्थक हैं।
दूसरे वीडियो में पन्नू ने कहा कि 25 सितंबर को वैंकूवर, ओटावा और टोरंटो में भारतीय दूतावास बंद कराए जाएंगे। कनाडा सरकार के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के आरोप के बाद सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने डेथ ऑफ इंडिया (भारत मुर्दाबाद) का आह्वान किया है। आतंकी पन्नू ने कहा कि 25 सितंबर को विश्व स्तर पर “डेथ टू इंडिया – बाल्कनाइज” अभियान शुरू करेंगे।
10 सितंबर की घटना
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू की ये तस्वीर 10 सितंबर की है। जिस दिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो G20 मीटिंग के लिए भारत आए थे तो पीछे से कनाडा के सरी में खालिस्तान पर पन्नू ने रेफरेंडम कराया।