गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब पुलिस को धमकी दी…..हमारे भाईयों को तंग करना बंद करे, अन्यथा हमें मूसेवाला मर्डर जैसी बड़ी वारदात करनी पड़ेगी, सोशल मीडिया में डाली पोस्ट

क्राइम रिपोर्टर अनिल भंडारी.चंडीगढ़। 

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के मास्टरमाइंड लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब पुलिस को धमकी दी है। गोल्डी ने कहा कि बठिंडा जेल में हमारे भाई सारज संधू, बॉबी मल्होत्रा और जगरोशन हुंदल को तंग किया जा रहा है। डीजीपी गौरव यादव और जेल मंत्री हरजोत बैंस जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर कार्रवाई करे। अगर यह बंद न हुआ तो फिर हमें मूसेवाला मर्डर जैसी बड़ी वारदात करनी पड़ेगी। गोल्डी ने सोशल मीडिया के जरिए यह धमकी दी है।


यह लिखा गोल्डी बराड़ ने
भाईयों को नुकसान हुआ तो जिम्मेदारी जेल पुलिस की : बठिंडा जेल में बॉबी मल्होत्रा, सारज संधू और जग रोशन हुंदल को डिप्टी इंद्रजीत काहलों तंग कर रहा है। वह हमारे भाइयों से पैसे मांगता है। उसने बिना किसी वजह इनसे मारपीट की है। मैं पंजाब सरकार और जेल मंत्री हरजोत बैंस से मांग करता हूं कि हमारे भाईयों की जेल बदली जाए। डिप्टी काहलों पर बनती कार्रवाई की जाए। अगर हमारे भाइयों का कोई नुकसान हुआ तो उसकी जिम्मेदारी जेल पुलिस की होगी।

डीजीपी और जेल मंत्री फर्ज निभाएं 

पुलिस हमें फिर से बड़ी वारदात करने के लिए मजबूर न करे। डीजीपी गौरव यादव और जेल मंत्री हरजोत बैंस अपना फर्ज निभाएं। अगर हमें पहले ही विक्की मिड्‌डूखेड़ा और संदीप नंगल अंबिया का इंसाफ मिल जाता तो हम सिद्धू मूसेवाला को न मारते।
बदला लेने की बात कहने वाले पहले अपनी जान बचा लें : बाकी लास्ट बात यह है कि जो भी हमारे एंटी पोस्ट डाल रहे हैं कि हम बदला लेंगे। वह पहले अपनी जान बचा लें, बाकी बाद में देख लेना। गोल्डी ने नीचे जग्गू भगवानपुरिया ग्रुप और लॉरेंस ग्रुप का नाम लिखा है।

100% LikesVS
0% Dislikes