गैंगस्टर तथा आतंकियों की रडार पर बड़े पुलिस अधिकारी….जानिए, ऐसा होगा सुरक्षा कवच

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारियों पर गैंगस्टर तथा आतंकियों के हमले का साया मंडराने लगा हैं। इस पूरे मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अफसरों की सुरक्षा को और मजबूत करने की तैयारी में पंजाब पुलिस है। इस कड़ी में अब कुछ अफसरों के वाहनों को बुलेटप्रूफ बनाकर उन्हें सुरक्षा कवच देने का प्लान जारी हैं। इस प्रोजेक्ट पर पुलिस ने काम शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले पकड़े गए आतंकियों और गैंगस्टरों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उनके निशाने पर थे। इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।

सख्त सरकार लगातार  ऑपरेशन जारी


पिछले डेढ़ साल में पंजाब पुलिस गैंगस्टरों और आतंकियों को लेकर सख्त हो गई। लगातार ऑपरेशन चलाकर देश ही नहीं विदेश तक इनकी कमर तोड़ी जा रही है। ऐसे में अब ये अपराधी पुलिस के ही मनोबल को तोड़ने में लगे हैं। गत वर्ष उन्होंने मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय और फिर तरनतारन के सरहाली थाने में आरपीजी अटैक कर दहशत फैलाई थी। अब पुलिस ने फ्रंट लाइन में तैनात पुलिस मुलाजिमों, अधिकारियों को एके-56 और बुलेटप्रूफ जैकेट मुहैया करवाई थी। सभी थानों और पुलिस संस्थानों की चारदीवारी को भी ऊंचा किया जा चुका है।

100% LikesVS
0% Dislikes