घना कोहरा….. VISIBILITY 0, 5 की मौत, 10 INJURED, लगभग 50 उड़ानें रद्द, इस तारीख को होगी झमाझम RAIN

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

Untitled design – 1

राज्य में घने कोहरे का कहर जारी है। कोहरे से 5 लोगों की जान चली गई, जबकि 10 बुरी तरह से घायल हो गए। मोहाली में पति-पत्नी, जबकि गुरदासपुर में मां-बेटी की सड़क हादसे में जान चली गई। वहीं, अमृतसर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मोगा जिले में तीन अलग-अलग जगह पर सड़क हादसे हुए। कपूरथला के ढिलवां में जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर सुबह धुंध के कारण नौ वाहन आपस में टकरा गए। इसमें कुछ लोग जख्मी हो गए। 


कोहरे के कारण अमृतसर में मंगलवार को दृश्यता जीरो पहुंच गई, जबकि पटियाला व लुधियाना में मात्र 10 मीटर और आदमपुर, बठिंडा व हलवारा में 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही। इससे सड़क, रेल व हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुआलालंपुर की दो उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि दिनभर 27 घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रि-शेड्यूल करना पड़ा।


बारिश के आसार


मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक एके सिंह ने बताया कि पंजाब में अगले चार दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर सूबे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है, इसलिए प्रभाव ज्यादा नहीं रहेगा।


पंजाब में बठिंडा रहा सबसे ठंडा


जिला तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
बठिंडा 6.4
अमृतसर 8.2
लुधियाना 7.2
पटियाला 8.6
पठानकोट 6.5
फरीदकोट 7.5
जालंधर 8.3
मोगा 8.1

100% LikesVS
0% Dislikes