घोटाला………तिरपाल खरीद में हुआ बड़ा घोलमाल…….अधिकारियों से लेकर एक नेता भी शामिल, जांच के आदेश

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पंजाब में बहुत बड़ा घोेटाला सामने आया। घोटाला  107 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई तिरपाल से जुड़ा हैं। राज्य सरकार ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए। सूत्रों के हवाले से इस बात का पता चला है कि इस मामले में बड़े अधिकारियों से लेकर सत्ताधारी पार्टी के एक नेता का नाम भी सामने आ रहा हैं। फिलहाल, इस मामले में अभी तक कोई बड़ा खुलासा तो नहीं हुआ, लेकिन आने वाले दिनों में मामले में शामिल सभी की गिरफ्तारी होने के संकेत मिल रहे हैं। 


ऐसे हुआ खुलासा


मालवा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत भेजी थी कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से तिरपाल खरीद के लिए जारी किए गए टेंडर में तिरपाल की जिस कीमत को मंजूरी दी गई है, वह बाजार मूल्य से दोगुना से भी अधिक है।
शिकायत में यह भी बताया गया था कि इस साल तिरपाल खरीद का टेंडर 850 रुपये प्रति तिरपाल की दर से मंजूर हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिरपाल का दाम 700 रुपये दिया गया था।

100% LikesVS
0% Dislikes