चन्नी के बयान से हिली आप सरकार……..इधर, विजिलेंस कर सकती है कभी भी गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ तौर पर सरकार को कहा कि आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से नियमों का पालन नहीं कर रही हैं। यह बयान पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने से पूर्व आया। चर्चा चल रही है कि चन्नी के बयान से राजनीति पंजाब में राजनीति शुरु हो चुकी हैं। दोनों पार्टियों के प्रवक्ता एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाने लग पड़े हैं। 

बता दें कि पिछले दिनों विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए एक मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखा। पत्र में इस बात का विवरण किया गया कि उन्हें सरकार से कानूनी कार्रवाई की अनुमति चाहिए, क्योंकि, चन्नी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पक्के प्रमाण हाथ लगे हैं। फिलहाल, राज्य सरकार की तरफ से लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया। 

उधर, चन्नी ने राज्य की आप सरकार के खिलाफ बड़ा बयान देकर , सरकार को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर दिया हैं। बता दें कि चन्नी समय-समय पर आप सरकार के खिलाफ कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं। लेकिन, प्रदेश मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कई बार बखूबी जवाब दे चुके हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes