वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
इस बार पंजाब में गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट ने सबको हिला कर रख दिया। इतना ही नहीं लोगों तथा खासकर किसानों को बिजली कट का अधिक सामना करना पड़ सकता है। पावरकॉम के अनुमान के मुताबिक इस बार बिजली की अधिकतम मांग 16300 मेगावाट तक जा सकती है, जबकि साल 2023 में बिजली की अधिकतम मांग 15325 मेगावाट दर्ज की गई थी।
दरअसल इस बार मौसम विभाग ने पंजाब में गर्मी ज्यादा पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र डायरेक्टर एके सिंह के मुताबिक इस बार हीट वेब और एक्सट्रीम वेदर कंडीशन ज्यादा रहेंगी। जिसके चलते तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री ऊपर रहने का अनुमान है। ऊपर से जून से पंजाब में धान की सीजन भी शुरू हो जाता है। ऐसे में भीषण गर्मी व धान के सीजन के चलते बिजली की अधिकतम मांग 16300 मेगावाट तक दर्ज की जा सकती है।