एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
कुख्यात गैंगस्टर दीपक टीनू के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि टीनू ने जो एंडेवर कार अपनी प्रेमिका को गिफ्ट में दी थी, उसी में वह फरार हुआ। प्रेमिका इसी कार में तीन दिन से मानसा में भी घूम रही थी। उधर, प्रितपाल को टीनू ने वादा किया था कि वह उसे एके 47 के अलावा हैंड ग्रेनेड की बड़ी रिकवरी कराएगा। इस बरामदगी के बाद प्रितपाल डीएसपी बनने का सपना देख रहा था लेकिन शातिर टीनू की चाल को समझ नहीं पाया और सलाखों के पीछे पहुंच गया।
टीनू ने कर ली थी सीआईए प्रभारी प्रीतपाल से दोस्ती
सूत्रों का कहना है कि मूसे वाला हत्याकांड में मानसा पुलिस जब आरोपी प्रियव्रत फौजी, केशव, कशिश, दीपक टीनू को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई, तब से ही टीनू ने सीआईए प्रभारी प्रितपाल सिंह से दोस्ती कर ली थी। उसने प्रितपाल सिंह को बरामदगी का लालच दिया था। सूत्रों का दावा है कि प्रितपाल सिंह ने अपने चहेते अफसर को भी भरोसे में ले रखा था।
प्रोडक्शन वारंट पर लाया था टीनू
प्रीतपाल और टीनू के बीच की डील की जानकारी इस अफसर को भी थी। उनकी सहमति के बाद ही प्रितपाल सिंह गैंगस्टर टीनू को थाना सरदूलगढ़ से जुड़े एक आपराधिक मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाया था। उसे यकीन था कि इस रिकवरी के बाद वह डीएसपी बन जाएगा। 27 सितंबर को उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया।
रिमांड के दूसरे दिन प्रेमिका से कराई थी मुलाकात
रिमांड के पहले और दूसरे दिन ही उसने टीनू की मुलाकात उसकी प्रेमिका से करा दी। तीसरे दिन प्रितपाल सिंह जब टीनू को अपनी ब्रेजा गाड़ी में लेकर जा रहा था तो रास्ते में ही काले रंग की एंडेवर गाड़ी में आई दीपक की प्रेमिका ने अपने साथियों के साथ उन्हें रोक लिया। इसके बाद वह टीनू को पुलिस हिरासत से भगा ले गई।
सर्विस रिवाल्वर भी टीनू साथ ले गया
सूत्रों का कहना है कि उस समय प्रितपाल सिंह शराब के नशे में धुत था। यह भी पता चला है कि टीनू प्रितपाल सिंह का सर्विस रिवाल्वर भी साथ ले गया था हालांकि आईजी मुखविंदर सिंह छीना का कहना है कि प्रितपाल का सर्विस रिवाल्वर पुलिस लाइन में जमा करवा दिया गया है। आईजी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। अभी मामला जांच के अधीन है, इसलिए ज्यादा नहीं बता सकते। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि टीनू के फरार होने के मामले में नामजद सीआईए प्रभारी प्रितपाल सिंह के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी जांच के घेरे में हैं।
कार में टायर डलवाने के लिए पूछा था पता
सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर टीनू ने प्रेमिका को काले रंग की सेकेंड हैंड एंडेवर कार गिफ्ट में दी थी। इसी में वह दो दिन से मानसा में घूम रही थी। इस दौरान उसके साथ कई लोग देखे गए। उसने मानसा के बाहरी क्षेत्र में एक दुकानदार से गाड़ी में टायर डलवाने के बारे में पूछा था। दुकानदार ने उसे शहर की एक दुकान के बारे में बताया था कि टायर वहीं मिलेंगे।