वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
प्रतिवर्ष पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव काफी शांतिमय तरीके से संपन्न होते आए हैं। लेकिन, इस बार की परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल दिखाई दे रही हैं। क्योंकि, इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के छात्र संघ ने हिस्सा ले लिया है, तथा माहौल खराब करने की कई संगीन आरोप लग रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन ( पीयूएसयू) के प्रधान पद के दावेदार देवेंद्र पाल सिंह से आप छात्र संगठन द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मारपीट के दौरान देवेंद्र पाल सिंह की पगड़ी नीचे गिर गई थी। घटनाक्रम के सभी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी हैं।
अब PUSU के समर्थन में NSUI और ABVP जैसे छात्र संगठन सामने आ गए हैं।सभी मिलकर CYSS और आम आदमी पार्टी के खिलाफ पंजाब यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठ गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर चंडीगढ़ पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
यहां पर हुआ झगड़ा
पंजाब यूनिवर्सिटी के फार्मेसी डिपार्टमेंट के बाहर CYSS और PUSU के बीच में झगड़ा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी छात्रों का कहना है कि CYSS के 2 छात्रों की तरफ से PUSU के प्रधान पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनाव से पहले बवाल सामने आया है। आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन CYSS पर पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (PUSU) के प्रधान पद के दावेदार देवेंद्र पाल सिंह से मारपीट का आरोप है। इस मारपीट के दौरान देवेंद्र पाल सिंह की पगड़ी भी खुलकर नीचे गिर गई थी।