वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
पत्रकारों, गरीबों पर झुलम ढाने वाला तथा ढिल्लों ब्रदर्स के आत्महत्या मामले में बर्खास्त एसएचओ नवदीप सिंह को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने उसे अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने याचिका को दूसरी सुनवाई पर ही सिरे से खारिज कर दिया।
एसएचओ नवदीप सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। जिसमें, उसके ऊपर दर्ज एफआईआर में अग्रिम जमानत की मांग की थी। आरोप है कि एसएचओ नवदीप सिंह से तंग आकर 2 भाइयों मानवजीत और जश्नदीप ने ब्यास नदी में छलांग लगा जान दे दी थी। कुछ दिनों के बाद शव एक खेत के पास बरामद हुए थे।
यह था पूरा प्रकारण
मानवदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा था कि उसके दोस्त की बहन परमिंदर कौर का पति गुरमीत सिंह और उसके परिवार के साथ विवाद है। कथित बर्खास्त एसएचओ नवदीप सिंह के पास यह मामला पहुंचा था। 16 अगस्त को थाने में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। आरोप के अनुसार इस दौरान लड़के पक्ष ने परमिंदर कौर और मानवजीत के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस कर्मियों ने भी उन्हें थाने से बाहर निकाल दिया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति मानवजीत को एसएचओ नवदीप सिंह के पास ले गया। कुछ मिनट बाद अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई और मानवजीत के साथ मारपीट व बेहद बुरा सुलूक किया गया। आरोप है कि मानवजीत की पगड़ी उतारी गई और बेरहमी से पिटाई की गई। इस प्रताड़ना से आहत होकर मानवदीप व उसके भाई जशनदीप ने ब्यास में छलांग लगा दी।