देश प्रगति की राह पर………..PM MODI की वजह से हुआ मुमकिन—-भाजपा वरिष्ठ नेता INDER सेखड़ी

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

प्रांत भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्र सेखड़ी ने कहा कि देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा हैं। यह सब मुमकिन हुआ है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से, दिन-रात देश के प्रति सकारात्मक सोच ने हर भारतीय नागरिक के दिल में मोदी बस चुके हैं। नए कानून पारित होने पर मोदी तथा अमित शाह की जोड़ी बधाई के पात्र हैं। धारा-370, को हटाना , ट्रिपल तलाक के विरुद्ध कानून बनाना,  राम मंदिर बनाना ,करतारपुर साहिब का रास्ता खोलना, बाल दिवस रूप को मनाना , किसानों को प्रत्येक प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाना, बीमा योजना की सुविधा देना, गैस की सुविधा देना ,घर-घर प्रत्येक प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवा कर गरीब लोगों की मदद करना, गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों को पक्के घर बना कर देना ,विश्व में भारत को एक अलग पहचान दिलाना , यह सब के पीछे मोदी की सोच हैं। सेखड़ी शुक्रवार को प्रांतीय स्तर की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इंद्र सेखड़ी ने कहा कि जिन राज्यों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया वह राज्य तरक्की के मार्ग पर जा रहे हैं यही कारण है कि आज देश का प्रत्येक व्यक्ति प्रधानमंत्री  मोदी पर विश्वास करने लगा है लोग समझने लगे हैं कि हमारा देश सुरक्षित हाथों में जा चुका है। वहीं, दूसरी तरफ गठबंधन के नेता जो सत्ता सुख भोगने का स्वप्न तो देख रहे हैं लेकिन अभी तक अपना लीडर नहीं चुन सके।

वही पुरानी सोच के तहत जात-पात पर राजनीति करना, जनगणना पर राजनीति करना, जातिवाद के अलावा परिवारवाद को बढ़ावा देना ,विपक्ष के कई ऐसे  क्षेत्रीय दल है जो अभी तक परिवारवाद से बाहर नहीं निकल  सके। जबकि, भाजपा एक एक ऐसी पार्टी बन चुकी है जो हर कार्यकर्ता को आगे आने का अवसर दे रही है।

अब आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को निर्णय करना होगा कि वह देश सुरक्षित हाथों में देना चाहते हैं य़ा फिर उन लोगों के हाथों में जो आपस में हमेशा कुर्सी सुख के लिए लड़ते रहते हैं। गठबंधन की सरकार को जनता देख चुकी है। वह एक तो कमजोर सरकार साबित हुई।जनता स्थिर सरकार को देखना चाहते हैं, इसके लिए मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से कोई बेहतर विकल्प नहीं हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes