…नापाक इरादों से बाज नहीं आ रही ‘आईएसआई, अमृतसर क्षेत्र को बना रही अपना निशाना, ड्रोन के माध्यम से भेजी खेप

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर/चंडीगढ़। 


पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी अपनी नापाक इरादों से बाज नहीं आ रही हैं। अमृतसर के सीमांत क्षेत्र में आए दिन हेरोइन की खेप ड्रोन के माध्यम से भेज रहा हैं। ताजा मामला, सोमवार की बाद दोपहर गांव रोड़ांवाला खुर्द (अमृतसर) का सामने आया हैं। यहां के खेत से एक ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। बीएसएफ अधिकारियों ने सूचना के बाद गांव में सर्च अभियान चलाया और उक्त बरामदगी की। ड्रोन और हेरोइन का पैकेट पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

बीएसएफ प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है कि बल की एक टुकड़ी छह नवंबर की दोपहर पाकिस्तान सीमा से कुछ सौ मीटर पहले स्थित गांव रोड़ांवाला में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे अधिकारी को गांव के पास एक ड्रोन पड़े होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद ही जवानों ने पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया।


पैकेट के अंदर 250 ग्राम हेरोइन बरामद की। प्रारंभिक जांच के बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने ड्रोन और हेरोइन का पैकेट पुलिस को सौंप दिया।

100% LikesVS
0% Dislikes