निविदा घोटाला……आपूर्ति विभाग के पूर्व उप निदेशक राकेश कुमार सिंगला पर विजिलेंस ने शिकंजा कसा, संपत्ति जब्त

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़। 

अनाज मंडी के परिवहन निविदा घोटाले में नामजद खाद्य आपूर्ति विभाग के पूर्व उप निदेशक राकेश कुमार सिंगला पर विजिलेंस ने शिकंजा कस दिया है। विजिलेंस ने राकेश कुमार सिंगला और उनकी पत्नी रचना सिंगला की लुधियाना की चार जायदाद जब्त कर ली है। यह कार्रवाई विजिलेंस ने आठ अगस्त को अदालत के आदेश के बाद की है।


उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, उनके नजदीकी राकेश कुमार सिंगला और अन्यों के विरुद्ध साल 2020-21 के लिए अलग-अलग ठेकेदारों को लेबर और ढुलाई की निविदा की गैर-कानूनी अलॉटमेंट के संबंध में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी राकेश कुमार सिंगला को तीन दिसंबर 2022 को पीओ (भगोड़ा) घोषित किया गया था और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है।


पड़ताल में यह बात आई सामने


जांच में पता चला है कि राकेश कुमार सिंगला और उनकी पत्नी रचना सिंगला की आमदनी 2.59 करोड़ रुपये के करीब थी जबकि खर्च 4.43 करोड़ रुपये था। यह आय से 70.92 प्रतिशत अधिक है। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को राकेश सिंगला द्वारा पत्नी रचना सिंगला और पुत्र स्वराज सिंगला के नाम पर खरीदी गई छह और संपत्तियों का भी पता लगा है।

100% LikesVS
0% Dislikes