एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
पंजाब के नेता गैंगस्टर्स और आतंकियों के टारगेट पर हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को 10 नेताओं की लिस्ट भेजी है। जिनकी सुरक्षा के बारे में सतर्कता बरतने को कहा गया है। पंजाब में वीआईपीज की सुरक्षा से जुड़ा मामला काफी संवेदनशील हो चुका है। सुरक्षा में कटौती के अगले ही दिन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा में हत्या कर दी गई थी।
4 कांग्रेसी नेताओं को सबसे ज्यादा खतरा
सूत्रों के मुताबिक पंजाब के डीजीपी को भेजी लिस्ट में 4 ऐसे कांग्रेसी नेता हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा खतरा बताया गया है। इनमें पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली, विजय इंदर सिंगला और पूर्व विधायक परमिंदर पिंकी का नाम शामिल है। गुरकीरत कोटली पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते भी हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इन नेताओं की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा है।
क्रेडिट के चक्कर में घिर चुकी आप सरकार
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनते ही वीआईपी की सिक्योरिटी में कटौती शुरू कर दी। इसे वीआईपी कल्चर पर एक्शन बताया गया। क्रेडिट लेने के लिए सुरक्षा ब्यौरा भी सार्वजनिक कर दिया गया। इसी तरह सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी 28 मई को सिक्योरिटी घटाई गई। अगले ही दिन मूसेवाला की हत्या कर दी गई। हालांकि हत्या के वक्त उनके साथ तैनात 2 गनमैन को मूसेवाला साथ लेकर नहीं गए थे।