पंजाब में लगेगा राष्ट्रपति शासन…सीएम का पलटवार, राज्यपाल साहब इंतजार कीजिए, आप लगता है कि सत्ता के भूखे…।

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बयान पर सीएम भगवंत मान ने पलटवार किया है। मान ने शनिवार को पंजाब भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्यपाल साहब इंतजार कीजिए, आपने जो जानकारी मांगी है, वो मुहैया करवाई जाएगी। सीएम ने कहा कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के सभी पत्र जो मैंने पढ़े हैं, वे दर्शाते हैं कि राज्यपाल सत्ता के भूखे हैं। मैं उन्हें सुझाव देता हूं कि वे राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ें और भाजपा से सीएम का चेहरा बनें। 
मान ने कहा कि सिर्फ अगस्त महीने में 41 किलो हेरोइन जब्त की गई। अब तक 753 गैंगस्टर गिरफ्तार हुए और 786 हथियार और वाहन जब्त किए गए हैं। पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।

16 पत्र लिखे


नौ पत्रों का जवाब दिया गवर्नर के पत्रों का जवाब न देने के आरोप पर मान ने दावा किया कि उन्होंने सात पत्रों को छोड़कर बाकी सभी का जवाब दे दिया है। राज्यपाल ने उन्हें 16 पत्र लिखे, जिनमें से नौ का जवाब दिया गया है। राज्यपाल को पत्र लिखने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और तत्काल जवाब की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए।


मणिपुर और हरियाणा में क्यों नहीं बोलते


मान ने कहा कि राज्यपाल पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दे रहे हैं, जबकि मणिपुर और हरियाणा में उनके समकक्ष वहां कानून व्यवस्था की स्थिति पर चुप्पी साधे हुए हैं। मैं राज्यपाल साहब से पूछना चाहता हूं कि क्या हरियाणा के राज्यपाल ने नूंह में जो कुछ हुआ, सांप्रदायिक झड़प और हिंसा हुई और कर्फ्यू लगाना पड़ा, उसके संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री को कोई नोटिस जारी किया है? क्या हरियाणा के राज्यपाल ने कोई पत्र लिखा है? नहीं, क्योंकि उनकी सरकार केंद्र में भी शासन कर रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes