एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
फिल्मी गाने में रसूल शब्द का इस्तेमाल कर विवादों में घिरे पंजाब सिंगर व एक्टर एमी विर्क ने इसके लिए माफी मांग ली है। एमी विर्क और गाने के लेखक जानी सोमवार को लुधियाना पहुंचे और नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी से मुलाकात की। उन्होंने अपनी गलती का एहसास किया है।
सुफना फिल्म के गीत ‘कबूल है’ में रसूल शब्द का इस्तेमाल करने के बाद फिल्म के हीरो एमी विर्क व लेखक जानी उस वक्त विवादों में घिर गए, जब सबसे पहले जसनूर नाम की लड़की इस बारे में नायब शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी से बात की। बाद में इस पर जामा मस्जिद लुधियाना से ऐलान किया गया था कि एमी विर्क और जानी अपनी गलती सुधारें। इस मामले पर पंजाब के मलेरकोटला, पटियाला, व जालंधर में भी मुसलमान भाईचारे की तरफ से रोष प्रदर्शन किए गए।