एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
पत्नी पर पति ने गंडासे से बेरहमी से जानलेवा हमला कर दिया। भरे बाज़ार में निर्मम तरीके से गर्दन व चेहरे पर हमले को देखकर प्रत्यक्षदर्शी भी घबरा गए । प्रत्यक्षदर्शियों ने हमले से रोकने का प्रयास किया तो हमलावर ने लोगों पर भी गंडासा लहराना शुरू कर दिया। मामला, सुनाम उधम सिंह वाला में सोमवार की सुबह का बताया जा रही हैं।
भीड़ ने हमलावर को पीटा
बड़ी मुश्किल से कुछ नौजवानों ने हिम्मत करके हमलावर पर ईंटें बरसाईं और उसे काबू किया। बाद में भीड़ ने हमलावर को पीटा लेकिन इसी दौरान हमलावर एक पेय पदार्थ के बहाने जहरीली वस्तु निगल गया। एसएचओ दीपक इंदर सिंह जेजी ने कहा कि सुनाम निवासी गुरदयाल सिंह का अपनी पत्नी राजविंदर कौर के साथ झगड़ा चल रहा है।
मृतक महिला नौकरी करती थी
राजविंदर कौर अपने मायके में माता के पास रहने लगी और एक प्राइवेट नौकरी कर रही थी। सोमवार की सुबह जब वह काम पर जा रही थी तो रास्ते में उसके पति ने तेजधार हथियार गंडासे से बेरहमी से हमला कर दिया। बाद में पति ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया । दोनों की हालत बेहद नाज़ुक है और पटियाला रेफर कर दिया गया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।