वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.अमित मरवाहा.चंडीगढ़।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) भारत के खिलाफ शुरू से ही नापाक हरकतों को अंजाम देता आया हैं। अब नई चाल के तहत पंजाब के युवाओं को पैसे कमाने के शॉर्टकट का लालच दिखाकर हेरोइन के साथ हथियार भी भेजी जा रही है। हथियार कहां पहुंचाना है, यह भी उन्हें कोडवर्ड में बताया जाता है। यह एक प्रकार से पंजाब के लिए खतरे की घंटी है। केंद्रीय व प्रदेश की खुफिया एजेंसियां इस पाक के षड्यंत्र को नाकाम करने के लिए चौकन्ना हो चुकी हैं।
ऐसे हुआ बड़ा खुलासा
दरअसल, सोमवार को अमृतसर में एसटीएफ ने लुधियाना विस्फोट में शामिल सुरमुख सिंह समू व दिलबाग को गिरफ्तार किया। इनके पास से हेरोइन और पाकिस्तानी सिम मिले हैं। दोनों ने लुधियाना विस्फोट की सामग्री की आपूर्ति की थी।
90 बार पहुंचा ड्रोन
पिछले एक साल में 90 बार ड्रोन पाकिस्तान की सीमा पार कर भारत आ चुका है। यह दावा खुफिया एजेंसियों का है। ड्रोन के जरिये हेरोइन, टिफिन बम व अन्य विस्फोटक सामग्री पंजाब पहुंची है। कुछ समय पहले ही खेमकरण सेक्टर की मियांवाली पर बीएसएफ जवानों ने एक खेत में पीपल के पेड़ के पास मिला नीले रंग का लिफाफा खोला तो उसके अंदर हेरोइन के चार पैकेट, एक पिस्टल और 37 कारतूस मिले थे।
हेरोइन के साथ पिस्तौल भी भेजी गई थी।
तरनतारन में हुआ था बरामद नशा
इसी तरह तरनतारन में भारत-पाक सीमा पर से हथियार और नशा बरामद किया गया था। टीम ने 22 पिस्तौल, 44 मैगजीन, 100 कारतूस और करीब एक किलो हेरोइन बरामद की थी। 17 फरवरी 2022 को बीएसएफ ने हेरोइन की दो बोतलें, एक चीन निर्मित पिस्तौल, दो मैगजीन और 26 गोलियां बरामद की थीं।
फिरोजपुर से गोला-बारूद, हेरोईन बरामद हुई थी
बीएसएफ जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर में तलाशी अभियान और इलाके में दबिश दी और हथियारों, गोला-बारूद के साथ लगभग 3.950 किलो हेरोइन बरामद की थी। आईबी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने अपनी कार्यशैली बदल दी है। पंजाब के युवाओं को हेरोइन के साथ-साथ हथियार भी भेजे जाने लगे हैं। उनको आतंकवाद की तरफ धकेला जाने लगा है।
नशे की दलदल में फंस रहे युवा
लगभग हेरोइन के हर जखीरे के साथ हथियार पंजाब में आ रहे हैं। हेरोइन की तस्करी से पंजाब के युवा पैसा और नशे की दलदल में फंस रहे हैं। साथ ही हथियार भेजकर उकसाया जा रहा है। हाल ही में फरीदकोट पुलिस ने फायरिंग के बाद चार हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से एक किलो हेरोइन, चार पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे।
गैंगस्टर को हथियार मुहैया कर रहा पाकिस्तान
बीएसएफ की खुफिया टीम के एक अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सीमा पर जितनी भी हेरोइन की बरामदगी हो रही है, उनके साथ पिस्तौल व कारतूस भी मिल रहे हैं। जनवरी में भी बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन हुआ तो सीमा पर 22 किलो हेरोइन के साथ पिस्तौल व कारतूस भी मिले। दरअसल, पंजाब में गैंगस्टरों को जितने हथियार मुहैया करवाए जा रहे हैं, वह तमाम पाकिस्तान से आ रहे हैं।
पाक से चीनी निर्मित हथियार आ रहे हैं
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ, वह आधुनिक थे और एके-47 भी इनमें शामिल है। एक अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान सीमा से चीन निर्मित हथियार भी आ रहे हैं, इनमें चीन निर्मित सी-30 पिस्तौल शामिल हैं। तस्करी के पीछे पाकिस्तान में बैठे हरिंदर रिंदा का दिमाग काम कर रहा है। उसका पंजाब में बड़ा नेटवर्क है।