वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

पाक समर्थित आतंकी गोपाल चावला के खिलाफ पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोप है कि हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के उपरांत सोशल मीडिया पर लाइव होकर बधाई के संदेश बांटने लगा था। चावला ने पंजाब का माहौल खराब करने का प्रयास किया। पंजाब पुलिस निदेशक आईपीएस गौरव यादव ने पहले ही कह दिया था कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ पंजाब पुलिस कार्रवाई करेगी। पता चला है कि गोपाल चावला के खिलाफ मोहाली में मामला दर्ज किया गया। इस बात की पुष्टि पंजाब पुलिस के ट्विटर अकाउंट में कर दी गई। प्रयास रहेगा कि इंटरपोल की मदद से चावला को भारत लाया जा सकें। अगर, ऐसा संभव हो पाता है तो पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लग सकती हैं। क्योंकि, सुधीर की मौत के उपरांत पुलिस खालिस्तानी कनेक्शन को भी साथ जोड़ कर देख रही हैं। फिलहाल, इस बारे पुलिस के किसी भी बड़े अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। लेकिन, जांच प्रक्रिया हर पहलू पर आरंभ हो चुकी हैं।
पंजाब के सबसे बड़े हिंदू नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार दोपहर बाद, उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने समर्थकों सहित बेअदबी के मामले को लेकर शांतिमय तरीके से धरना देकर प्रदर्शन कर रहे थे। सूरी लगभग 5 गोली लगी थी। छाती पर गोली लगने से उनकी मृत्यु हुई थी। इसके बाद मामला गर्मा गया था। बाजार बंद करवा दिए गए थे। शासन एवं पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। सूरी की मौत की खबर जब खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला के पास पहुंची तो वह फेसबुक पर लाइव हो गया। खुशी के संदेश बांटने लगा। इतना ही कई प्रकार गलत संदेश भेजने लगा। इसके अलावा अगले टारगेट जो है, उनके नाम सार्वजनिक करने लग पड़ा।
पंजाब पुलिस निदेशक गौरव यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए , उसकी जांच शुरु कराई तथा तत्काल गोपाल चावला के खिलाफ नफरत फैलाने के अंतर्गत मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए गए। मामला दर्ज होने की बात को पंजाब पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट में जानकारी मुहैया करा दी हैं। फिलहाल, पुलिस ने इस बात की अपील भी है कि सोशल मीडिया में नफरत वाले संदेश बिल्कुल साझा नहीं किया जाए। आपस में शांति बनाए रखने की अपील की गई।