पूर्व मंत्री आशु की बड़ी मुश्किलें—-सोशल मीडिया पर वायरल चैट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के लिए फंड जुटाने की बात आई सामने

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

अनाज मंडी ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के जेल जाने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक चैट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के लिए फंड जुटाने की बात सामने आने और उसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के हिस्से का जिक्र होने के बाद विजिलेंस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।


विपक्षी दलों को मुद्दा मिल गया
व्हाट्सएप चैट वायरल होने के बाद विपक्षी दलों को मुद्दा मिल गया है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। वायरल चैट में दो अधिकारी एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। उसमें मंडियों में लगने वाले इंस्पेक्टरों के बारे में जानकारी शेयर की गई है। चैट के जरिये कई जगह से फंड लेने का भी जिक्र है।

रैली में फंड जुटाने की बात कही
एक अधिकारी ने तो चैट में कहा है कि मंत्री ने राहुल गांधी की छह फरवरी को हुई रैली में फंड जुटाने की बात कही है। दूसरे अधिकारी ने जवाब दिया है कि कहीं से पैसे आएंगे तो भिजवा दिए जाएंगे। हालांकि इसमें यह साफ नहीं है कि फंड जुटाने का निर्देश भारत भूषण आशु की तरफ से मिला है या किसी और मंत्री से।

बड़े अधिकारी निलंबित  
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले जब इस चैट का जिक्र हुआ था तो राज्य सरकार ने पनसप के बड़े अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद मामला दब गया। हालांकि जब पूर्व कैबिनेट मंत्री से उस समय पूछा गया तो उन्होंने ऐसा कोई मामला होने से इनकार कर दिया था। सूत्र बताते हैं कि यह चैट शिकायतकर्ता के हाथ लगी थी और उसने इस बारे में विजिलेंस को जानकारी दे दी है।


बड़े स्तर पर धांधली हुई 
इस मामले में अकाली दल के सीनियर नेता महेश इंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि घोटाला अनाज ढुलाई में ही नहीं, बल्कि अनाज खरीदारी में भी बड़े स्तर पर धांधली हुई है। वह पहले भी आवाज उठा चुके थे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

बड़ा खुलासा होगा—विजिलेंस एसएसपी संधू
एसएसपी विजिलेंस रविंदर पाल सिंह संधू ने कहा कि विजिलेंस की टीम चैट ही नहीं बल्कि कई थ्योरियों पर जांच कर रही है। घोटाले से संबंधित कोई भी जानकारी विजिलेंस के पास आ रही है, उसे अच्छी तरह से जांचा जा रहा है। आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। 

100% LikesVS
0% Dislikes