प्रधानमंत्री पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों का करेंगे कायाकल्प, अत्याधुनिक सुविधा से होंगे लैस,5000 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को देश भर के 500 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए बनाई गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का आगाज करेंगे। इस योजना के तहत चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प करते हुए उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।


प्रधानमंत्री की इस योजना का स्वागत करते हुए पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। इस योजना के तहत पंजाब और चंडीगढ़ में रेलवे स्टेशनों के लिए 5000 करोड़ रुपये से अधिक मंजूर किए जा रहे हैं। पंजाब भाजपा ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।


राज्यपाल पुरोहित ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के व्यापक पुनर्विकास के फैसले को लेकर कहा कि इससे पंजाब और चंडीगढ़ में रेलवे के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा, जिससे इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


उन्होंने पत्र में लिखा कि पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के लिए 4762 करोड़ और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए 436 करोड़ रुपये के आवंटन से उत्तरी क्षेत्र में विकास प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा। राज्यपाल ने लिखा कि चंडीगढ़ पहले से ही इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र है और इसके रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से बड़े पैमाने पर आर्थिक गतिविधियों और यात्री यातायात की समग्र कार्यक्षमता में सुधार होगा।

100% LikesVS
0% Dislikes