एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
आईपीएस अधिकारी गौरव यादव ही पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) रहेंगे। 4 सितंबर को छुट्टी से लौट रहे वीके भावरा को पंजाब पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में लगाया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ऐसा कर चुकी है।
दिनकर गुप्ता के छुट्टी पर जाने के बाद पहले इकबाल प्रीत सहोता को डीजीपी लगाया गया। इसके बाद नवजोत सिद्धू की जिद पर सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को डीजीपी लगाया गया। परमानेंट डीजीपी दिनकर गुप्ता को इसी कार्पोरेशन में लगाया गया। जिसके बाद वह केंद्र में डेपुटेशन पर चले गए।
संगरूर हार के बाद भावरा से नाराज हुई सरकार
आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाने के बाद डीजीपी वीके भावरा को नहीं बदला। हालांकि इस दौरान मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस पर अटैक हुआ। पटियाला में हिंसा हुई। कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या हुई। इसके बाद सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हो गया। उनकी सुरक्षा में पंजाब पुलिस ने एक दिन पहले कटौती की थी। इस पर भी सरकार ने भावरा को डीजीपी बनाए रखा। जब आप संगरूर लोकसभा उप-चुनाव हारी तो भावरा को हटाने की तैयारी कर ली गई। जिसके बाद भावरा छुट्टी पर चले गए।