बड़ा खुलासाः-6.440 किलोग्राम हेरोइन के पाकिस्तान अस्पताल से जुड़े हो सकते है तार….पाक तस्कर से शौकत खानुम मेमोरियल कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर का मिला बैग…. भारतीय एजेंसियां जांच में जुटी

बीएसएफ ने पकड़े गए पाक तस्कर का नाम नहीं किया उजागर

राहुल सोनी.अमृतसर/चंडीगढ़।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। 144 बटालियन भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अमृतसर सेक्टर की जांबाज टीम ने पाकिस्तान तस्कर सहित 6.440 किलोग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी रविवार सुबह तड़के चार बजे के लगभग हुई। फिलहाल पकड़े गए तस्कर की पहचान बीएसएफ ने जांच का विषय बताकर अभी सार्वजनिक नहीं की।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तस्कर से जिस बैंग में छह पेकैट हेरोईन के बरामद हुए है, उसके तार लाहौर में स्थित शौकत खानुम मेमोरियल कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर से जुड़ रहे है। फिलहाल बीएसएफ ने इस बारे कोई आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की, इतना जरुर दावा किया कि आगे इस केस को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है। 


शनिवार की देर रात 144 बटालियन भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अमृतसर सेक्टर की जांबाज टीम भारत-पाक सीमा में गश्त कर रही थी। सतर्क टीम को उस पार से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कुछ संदिग्ध हलचल सुनाई दी। टीम ने चेतावनी दी तो पाक तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बीएसएफ की जांबाज टीम ने सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया तो  एक पाकिस्तान (परिधान सलवार-कमीज) में संदिग्ध पाक तस्कर को हिरासत में ले लिया। उसके पास से लाहौर के एक प्रसिद्ध अस्पताल का बैग हासिल हुआ। 


तलाशी लेने पर उस बैग में छह पैकेट हेरोइन के थे। इस पैकेट का भार किया तो कुल भार 6.440 किलोग्राम पाई गई। बीएसएफ के प्रवक्ता मुताबिक की इस पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 32 करोड़ के लगभग है। फिलहाल पकड़े गए तस्कर की अभी तक पहचान सार्वजनिक नहीं की गई।

बीएसएफ के मुताबिक , पता लगाया जा रहा है कि इस तस्कर के किन-किन लोगों के साथ तार जुड़े हुए है। सूत्रों से पता चला है कि बैग में जिस अस्पताल में नाम आ रहा है , उस बारे बीएसएफ तथा एजेंसी खोज में जुट गई है। आईएसआई की भूमिका को लेकर भी जांच-पड़ताल शुरू हो गई।  


कुछ अनसुलझे सवाल—-जिसकी जानकारी मालूम होना बहुत जरुरी

1) बैग में बरामद हेरोईन में जिस अस्पताल का नाम लिखा है, उसका इस हेरोइन तस्कर के साथ क्या संबंध है। क्या इसके पीछे आईएसआई का हाथ है?

2) इतनी कड़ा सुरक्षा घेरा होने के बावजूद पाक तस्कर कैसे भारतीय सीमा में घुस आया, क्या भारतीय सीमा सुरक्षा बलों की तस्कर के घुसने दौरान नजर नहीं पड़ी, क्यों सुबह सर्च ऑपरेशन दौरान उसकी गिरफ्तारी हुई।?


3) पाक तस्कर की बीएसएफ पहचान क्यों छिपा रहा है, जबकि अधिकतर केस में पकड़े जाने वाले अपराधी की पहचान तुरंत सार्वजनिक कर दी जाती है। 


4) इस तस्कर के भारत में किन-किन तस्करों के साथ संबंध है, किन्हें यह माल की डिलीवरी करने उस पार से भारतीय सीमा पर पहुंचा था। 


357.461 किलोग्राम पकड़ी इस साल पाक से आई हेरोइन

भारतीय सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने अपनी विज्ञप्ति में पुष्टि की है कि वर्ष 2021 में अब तक पाक से आई हेरोइन कुल 357.461 किलोग्राम बरामद की गई। दावा किया कि उनकी सीमा सुरक्षा बलों की जांबाज टीम दुश्मन देश पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर पैनी नज़र रखे हुए है। 

50% LikesVS
50% Dislikes