एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
विकिपीडिया पर अर्शदीप की प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल करने वाला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का निकला है। इससे पहले भी वर्ष 2018 में अर्शदीप के प्रोफाइल में छेड़छाड़ कर उन्हें खालिस्तानी टीम का सदस्य बताया गया था। तब भी यह हरकत पाकिस्तानी नागरिक ने की थी। बता दें कि अर्शदीप अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं।
एशिया कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद मोहाली के क्रिकेटर अर्शदीप सिंह का नाम खालिस्तान से जोड़ने का मामला गरमा गया है। मैच के 18वें ओवर में अर्शदीप से पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छूट गया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। अर्शदीप को निशाना बनाए जाने से परिजनों के अलावा दूसरे खिलाड़ी आहत हैं और उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं। उनका कहना है कि लोगों को खेल को खेल की तरह देखना चाहिए और खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए। खेल और किसी खिलाड़ी को देश और धर्म के आधार पर निशाना नहीं बनाना चाहिए।
देशभर के लोग दे रहे समर्थन—मां बलजीत कौर
दुबई से सोमवार शाम पांच बजे चंडीगढ़ लौटीं अर्शदीप की मां बलजीत कौर ने पत्रकारों से कहा कि सोशल मीडिया पर अर्शदीप को भले ट्रोल किया जा रहा हो लेकिन देशभर के लोग उसे समर्थन दे रहे हैं। बेटे के लिए सोशल मीडिया पर जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, हमें बुरा लग रहा है लेकिन हमने अपने बेटे को कहा है कि इसका जवाब उसे अपने प्रदर्शन से देना है। बलजीत कौर ने कहा कि प्रशंसक ही एक खिलाड़ी की पूंजी होते हैं। ऐसे में लोगों को बड़ा दिल रखना चाहिए और खेल भावना का परिचय देना चाहिए। खेल में हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं।