एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने में तीन और पुलिस मुलाजिमों की भूमिका सामने आ रही है। इसके अलावा उसे भगाकर ले जाने में पांच हथियारबंद युवक भी शामिल थे। वे फॉर्च्यूनर कार में आए थे जो एंडेवर के पीछे चल रही थी, जिसमें टीनू को उसकी प्रेमिका बैठा के ले गई। उस समय गैंगस्टर के पास 9 एमएम की एक पिस्टल भी थी। पंजाब से बाहर निकलते ही वह अपनी प्रेमिका से अलग होकर दूसरी फॉर्च्यूनर कार में सवार हो गया था।
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि टीनू को भगाने में दो हवलदार और एक कांस्टेबल की भी भूमिका भी सामने आ रही है। पूछताछ में एसआईटी को इन मुलाजिमों के बैंक खातों में भारी मात्रा में नकदी ट्रांसफर होने की बात सामने आई है। इस मामले में एसआईटी ने अहम दस्तावेज हासिल किए हैं, हालांकि एसआईटी के सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
पुलिस हिरासत से भगाने के लिए टीनू की प्रेमिका एंडेवर गाड़ी पर आई थी तो उसके पीछे एक फॉर्च्यूनर कार भी थी। इसमें चार से पांच युवक सवार थे। टीनू प्रेमिका के साथ एंडेवर गाड़ी में बैठकर फरार हुआ। उसके पीछे फॉर्च्यूनर कार थी जिसमें हथियारबंद युवक बैठे थे लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि उनके पास किस किस्म के और कितने हथियार थे।
घटना से पहले तीन गाड़ियां घूमती रहीं सीआईए के नजदीक
सूत्र ने बताया कि आरोपी दीपक टीनू को पुलिस हिरासत से फरार होने से पहले सीआईए स्टाफ के नजदीक तीन गाड़ियां घूम रही थीं। बताते हैं कि मानसा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन गाड़ियों के बारे में पता लगा चुकी है लेकिन जांच की जा रही है कि उन गाड़ियों पर नंबर प्लेट असली थी या नकली।
बर्खास्त एसआई से की कई घंटे पूछताछ, आज कोर्ट में पेशी
आईजी पटियाला एमएस छीना के नेतृत्व में एसआईटी ने मानसा आकर बर्खास्त सीआईए इंचार्ज प्रितपाल सिंह से देर तक पूछताछ की। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आईजी छीना गुरुवार को मानसा पहुंचे और प्रितपाल सिंह से कई घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान एसआईटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
अब भी गैंगस्टर टीनू के साथ है कांस्टेबल प्रेमिका
पंजाब पुलिस को दीपक टीनू की कांस्टेबल माशूका की तलाश है। अधिकारियों के अनुसार वह अब भी टीनू के साथ है। कांस्टेबल के रिश्तेदारों व नजदीकी लोगों के 30 से अधिक फोन सर्विलांस पर लगे हैं। पुलिस की जांच टीम के सदस्य के मुताबिक, दीपक लंबे समय से अपने रिश्तेदारों व निकटवर्ती लोगों के संपर्क में नहीं है। इस कारण उसको तलाशना काफी मुश्किल है। इस मामले में कमजोर कड़ी उसकी प्रेमिका है, जिसके जरिये पुलिस टीनू तक पहुंच सकती है। पुलिस पंजाब, राजस्थान, हरियाणा में तलाश में जुटी है।
कांस्टेबल प्रेमिका की अहम भूमिका
महिला कांस्टेबल का नाम भी सामने नहीं लाया जा रहा है। ताकि किसी तरह का प्रभाव ऑपरेशन पर न पड़े। अधिकारियों के अनुसार टीनू को फरार करवाने में कांस्टेबल प्रेमिका की अहम भूमिका रही है और वह अभी भी उसके साथ है। जांच टीम के मुताबिक, 30 से अधिक फोन सर्विलांस पर लगाए जा चुके हैं और कॉल्स व टावर लोकेशन की मदद ली जा रही है। कांस्टेबल के मोबाइल कॉल्स का रिकॉर्ड निकाला गया है और 27 जुलाई के बाद की कॉल्स को खंगाला जा रहा है।