बड़ा खुलासा—-बम लगाने वाले निकले चाचा-भतीजा….कनाड़ा भागने की फिराक में दोनों आतंकी फोन पर गैंगस्टर लंडा से लगातार संपर्क में थे

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पंजाब पुलिस के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की गाड़ी में बम लगाने वाले हरपाल सिंह और फतेहदीप सिंह रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते हैं। मामला  अमृतसर की पॉश कालोनी रंजीत एवेन्यू में 15-16 अगस्त की मध्यरात्रि का हैं। जांच-पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ है। यह भी पता चला कि वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद इन्होंने कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा को फोन कर मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद लंडा ने उन्हें तुरंत भारत छोड़ कनाडा आने को कहा था।


भुगतन आतंकी रिंदा ने करना था
पकड़े गए आतंकियों को इस काम के बदले भुगतान पाकिस्तान में बैठा आतंकी रिंदा करना था । यह भी खुलासा हुआ कि अगर पुलिस 16 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट से इन्हें गिरफ्तार करने में थोड़ी से भी देर करती तो यह विदेश भाग चुके होते। जानकारी के मुताबिक हरपाल सिंह और उसके रिश्ते में भतीजे फतेहदीप सिंह पर 15 और 16 अगस्त की मध्यरात्रि एसआई दिलबाग सिंह के रंजीत एवेन्यू स्थित आवास के बाहर सड़क पर खड़ी उनकी गाड़ी में बम लगाने के आरोप है।


वारदात के उपरांत दिल्ली रवाना हुए
पता चला है कि यह दोनों वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान ही आरोपियों ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर लंडा को फोन करके बताया कि काम हो गया है। इसके बाद लंडा की हिदायतों पर यह दोनों दिल्ली की तरफ निकल पड़े और फ्लाइट लेकर मालदीव के जरिये कनाडा जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए।

टेक्निकल टीम की मदद से पकड़ा था
उधर, पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम ने घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के आसपास से मोबाइल डंप उठाया और इलाके में रात के समय अज्ञात नंबरों का डाटा खंगाला। टेक्निकल टीम ने बहुत जल्द हरपाल सिंह और फतेहदीप सिंह के मोबाइल फोन का पता लगा लिया क्योंकि घटना के वक्त वहां के आसपास के इलाके में बहुत कम मोबाइल एक्टिव थे।
इसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों के मोबाइल सिग्नल को फालो करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंच गई और दिल्ली पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार करने में सफल हो गई। पुलिस की टीम को अगर कुछ देरी हो जाती तो यह दोनों चाचा-भतीजा मालदीप के रास्ते फ्लाइट लेकर कनाडा के लिए भारत छोड़ चुके होते। यह भी पता चला है कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 हजार कनाडियन डॉलर और ढाई लाख रुपये की इंडियन करेंसी बरामद की है।


मालदीव के एयर टिकट भी बरामद किए
यह स्पष्ट नहीं कि उनसे बरामद ढाई लाख रुपये पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर रिंदा ने भेजे थे या किसी और ने दिए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से मालदीव के एयर टिकट भी बरामद किए हैं। बॉर्डर जोन के आईजी मोहनीश चावला ने बताया कि एसआई दिलबाग सिंह की गाड़ी में बम लगाने के आरोपों में पकड़े गए रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते हैं। हालांकि उन्होंने आरोपियों के कब्जे से बरामद चार हजार डॉलर और इंडियन करेंसी या मालदीव के टिकट बाबत कुछ भी बताने से मना कर दिया। 

50% LikesVS
50% Dislikes