बड़ी खबर…..आतंकी लखबीर सिंह रोडे की जमीन सील….एनआईए अदालत के आदेश पर बड़ी कार्रवाई

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने आतंकी लखबीर सिंह रोडे की जमीन को सील कर लिया। लखबीर रोडे के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज है। वह आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा है।


इस केस में आया अदालत का आदेश


अदालत का आदेश एक अक्टूबर 2021 के मामले (आरसी-24/2021/एनआईए/डीएलआई) में आया है। यह केस विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3, 4, 5 और 6, धारा 16, 17,  गैरकानूनी गतिविधियां (पी) अधिनियम 1967 की धारा 18, 188, 20, 38 और 39, एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 21 बी, 27 ए, 29 और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी समेत कई आरोपों से संबंधित है।


जलालाबाद धमाके में जुड़ा मामला


एनआईए के मुताबिक  16 सितंबर 2021 को पंजाब के जलालाबाद पुलिस थाने में  एक टिफिन बम का इस्तेमाल किया गया था। 15 सितंबर 2021 की शाम लगभग 7:57 बजे फाजिल्का के जलालाबाद शहर में पंजाब नेशनल बैंक के बास एक बाइक में धमाका हुआ था। जांच में पता चला की लखबीर सिंह रोडे ने इस धमाके में अहम भूमिका निभाई थी। उसने ही हथियार, गोला-बारूद समेत टिफिन बम भेजे थे। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर धमाके पर पंजाब के लोगों में भय पैदा करना था। 

100% LikesVS
0% Dislikes