एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई कि अभी-अभी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सोमवार को चंडीगढ़ में विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शिअद के कई दिग्गज बिक्रम सिंह मजीठिया समेत शामिल हुए। सुबह 10 बजे के पार गाड़ियों की आवाज आई। जोश में समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए।
बताया जा रहा है कि सुखबीर से बहबल कलां गोलीकांड मामले को लेकर एसआईटी ने पूछताछ शुरु कर दी। एक लंबी चौड़ी सवाल की सूची बनाई गई। पता चला है कि पूछताछ शाम तक चल सकती हैं। विशेष जांच दल के मुखिया आईजी नौनिहाल हैं।
उल्लेखनीय है कि बहबल कलां में फायरिंग के वक्त सुखबीर बादल पंजाब के उप-मुख्यमंत्री थे। गृह विभाग इनके पास ही था। फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई थी। विशेष जांच टीम यह बात पता लगाना चाहती है कि बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सिखों पर गोली चलाने के आदेश किसने दिए थे?।

यह था पूरा मामला
1 जून 2015 को पंजाब के बरगाड़ी से करीब 5 किलोमीटर दूर गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला स्थित गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप चोरी हो गए थे। इसके विरोध में कोटकपूरा चौक और कोटकपूरा-बठिंडा रोड स्थित गांव बहबल कलां में सिख प्रदर्शन कर रहे थे।
14 अक्टूबर 2015 को पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर गोलियां चला दी। इसमें दो सिखों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की पहचान गांव सरांवा निवासी गुरजीत सिंह और बहबल खुर्द निवासी कृष्ण भगवान सिंह के तौर पर हुई थी। इस मामले में इंसाफ के लिए बहबल कलां में इंसाफ मोर्चा का लगातार धरना भी चल रहा है।
14 सितंबर को दूसरी SIT के आगे पेश होंगे
सुखबीर बादल को कोटकपूरा गोलीकांड में भी तलब किया गया है। वह 14 सितंबर को ADGP एलके यादव की अगुवाई वाली SIT के आगे पेश होंगे। सुखबीर को इस एसआईटी ने 30 अगस्त को बुलाया था। हालांकि उन्होंने सम्मन न मिलने की बात कही और हाइवे ब्लॉक करने के केस में जीरा कोर्ट में पेशी पर चले गए। जिसके बाद एसआईटी ने उन्हें 14 सितंबर को बुलाया है।