एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ कनाडा से फरार हो गया है। मूसेवाला हत्याकांड की वजह से खुफिया एजेंसियां और बंबीहा गैंग उसके पीछे पड़े हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल कॉन्टैक्ट के जरिए गोल्डी अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित ठिकाने पर पहुंच गया है। उसकी लोकेशन फ्रेसनो सिटी की मिल रही है।
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका पहुंचकर गोल्डी बराड़ ने कैलिफोर्निया में कानूनी तरीके से शरण के लिए भी अपील करने की कोशिश की है। यह राजनीतिक शरण तब मिलती है, जब कोई शख्स यह साबित कर दे कि उसे अपने देश में इंसाफ मिलने की उम्मीद नहीं है।
फरार होने के पीछे रहा यह प्रमुख कारण
मूसेवाला हत्याकांड के बाद गोल्डी बराड़ बंबीहा गैंग की हिटलिस्ट पर है। वहीं कनाडा में मूसेवाला की बड़ी फैनबेस है। जिसकी वजह से गोल्डी को ठिकाना बेनकाब होने का खतरा बना हुआ था। यही नहीं बंबीहा गैंग भी उसे लगातार तलाश रही है। बंबीहा गैंग से जुड़े कई गैंगस्टर भी कनाडा में हैं। लॉरेंस बिश्नोई के कई दुश्मन भी कनाडा में हैं। इसी वजह से जान बचाने के लिए गोल्डी वहां से भाग निकला।
रेड कॉर्नर नोटिस जारी
गोल्डी बराड़ का रेड कॉर्नर नोटिस उसके खिलाफ दर्ज 2 पुराने केसों में हुआ था। फरीदकोट में दर्ज कातिलाना हमले, हत्या करने और आर्म्स एक्ट के केस में यह नोटिस हुआ था। जिसके बाद उसे भारत वापस लाने की तलवार लटक रही थी।