बड़ी खबर तरनतारन से—-पट्टी की चर्च में हुए हमले को लेकर मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा, ईसाई धर्म की सुरक्षा को लेकर की दायर

प्रतीकात्मक तस्वीर

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन (चंडीगढ़)। 

ईसाई धर्म के लोगों के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।  तरनतारन के पट्टी में चर्च पर हुए हमले को आधार बनाया गया। इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई संभव है। चंडीगढ़ निवासी सुखजिंदर गिल व अन्य ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए ईसाई धर्म के लोगों की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार को निर्देश जारी करने की अपील की है।


ईसाई धर्म के लोगों को निशाना बनाया 
याचिका में कहा गया है कि पंजाब में ईसाई धर्म के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बीते दिनों में ईसाई धर्म के लोग पंजाब में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चर्च पर हुए हमले की घटना ने पंजाब में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि जल्द ही पुलिस हरकत में न आई तो पंजाब में दंगों की स्थिति पैदा हो सकती है।


अगले सप्ताह सुनवाई होगी 
याची ने कहा कि संविधान में सभी को स्वतंत्रता का अधिकार है और इस अधिकार से किसी को महरूम रखने वाले को ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता है। याचिका में ईसाई धर्म के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का पंजाब सरकार को निर्देश जारी करने की अपील की गई है। हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी।

100% LikesVS
0% Dislikes