बड़ी खबर—-रोपड़ में दर्ज एफआईआर को चुनौती देने वाली याचिका को कांग्रेस नेता अलका लांबा ने लिया वापस

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान के चलते रोपड़ में दर्ज एफआईआर को चुनौती देने वाली याचिका को कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मंगलवार को वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि वह बेहतर तथ्यों के साथ नए सिरे से याचिका दाखिल करना चाहती हैं। इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें याचिका वापस लेने की छूट देते हुए याचिका को खारिज कर दिया।


12 अप्रैल को दर्ज हुई थी प्राथमिकी
अलका लांबा और कुमार विश्वास के खिलाफ रोपड़ में 12 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानियों के समर्थक होने का आरोप लगाया था। कुमार विश्वास द्वारा लगाए आरोपों के बाद अलका लांबा ने भी ऐसी ही बयान देकर उनका समर्थन किया था।


हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
इसके बाद अलका लांबा के खिलाफ रोपड़ में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसको रद्द करने की मांग को लेकर अलका लांबा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब उन्होंने नए सिरे से याचिका दाखिल करने के लिए इस याचिका को वापस लेने की मांग की। हाईकोर्ट ने इसे मंजूर करते हुए याचिका वापस लेने की छूट देते हुए इसे खारिज कर दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes