बड़ी खबर—-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में माझा का एक बड़ा नेता पुलिस रडार पर,कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस के रडार पर अब माझा इलाके का एक बड़ा नेता है, जिसकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि मूसे वाला हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने के मामले में इस नेता की गिरफ्तारी होना तय है। नेता को केस में नामजद किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 


गैंगस्टर दीपक मुंडी ने उसका नाम उगला है। इस नेता दबोचने के लिए पुलिस ने टीमें तैयार कर दी हैं। मूसेवाला के पिता ने कहा था कि आरोपी तो बेशक गिरफ्तार हो गए, लेकिन जिन्होंने साजिश रची थे, वह अभी पर्दे के पीछे हैं, जिन्हें कटघरे में खड़ा करना है। सफेद कपड़े पहने बड़ी गाड़ियों में यह लोग घूमते हैं।


शिअद के पूर्व मंत्री का भतीजा पहले ही नामजद
लुधियाना पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के भतीजे संदीप को पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है। इसी ने शूटरों को हथियार मुहैया करवाए थे। मनदीप सिंह तूफान और मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रइया को अपनी कोठी में ठहराया था। संदीप को पुलिस ने लुधियाना के बाड़ेवाल पुल से गिरफ्तार किया था। संदीप बीडीपीओ है। मूसेवाला हत्या के बाद भूमिगत हो गया था। लुधियाना में रिश्तेदार के घर छिपकर रह रहा था। संदीप ने ही अमृतसर के घोड़ों के व्यापारी सतबीर को 315 बोर का पिस्तौल भी दिया था।


10 आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर
मामले में 35 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से अभी तक 23 लोग पुलिस हिरासत में आ चुके हैं। वहीं 2 से अमृतसर में  पूछताछ  हुई थी। सचिन बिश्नोई को यूरोप के अजरबाइजान में प्रत्यापर्ण किया जा चुका है। गोल्डी बराड़ के नाम का रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। जल्द ही उसे भी भारत लाया जाएगा। एक और को गिरफ्तार करने की तैयारियां चल रही हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes