बड़ी सफलता—–पुलिस-बीएसएफ के संयुक्त अभियान दौरान सरहद से पकड़ी 65 करोड़ की हेरोइन…भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी बरामद

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विभाग (सीआई) तथा सीमा सुरक्षा बल के हाथ बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई। 65 करोड़ रुपए की हेरोइन समेत 5 AK-47 राइफल, 5 पिस्तौल और 9 मैगजीन बरामद किए हैं। इस बात की पुष्टि, पंजाब पुलिस के निदेशक आईपीएस गौरव यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ समय पूर्व की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विजन मुताबिक, पुलिस देश-विरोधी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ रही हैं। 

बताया जा रहा है कि अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि फिरोजपुर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हेरोइन की खेप तथा हथियारों का जखीरा ड्रोन के माध्यम से भेजा गया। टीम ने सरहद के पास एक सर्च अभियान चलाया। वहां से 13 किलोग्राम हेरोइन 5 AK-47 राइफल, 5 पिस्तौल और 9 मैगजीन बरामद किए गए। पता चला है कि पंजाब में दहशत का माहौल बनाने के लिए पाकिस्तान ने इस प्रकार की नापाक हरकत को अंजाम दिया। फिलहाल, भारत के कौन-कौन लोग इस वारदात में शामिल है , उनके बारे पता लगाने में पंजाब की सीआई विंग तथा खुफिया एजेंसी जुट चुकी।

दावा किया जा रहा है कि जल्द ही बड़ा खुलासा किया जा सकता हैं। 

67% LikesVS
33% Dislikes