
वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
पीआरटीसी तथा पनबस ने एक बार फिर पंजाब में चक्का जाम कर दिया है। पूरे प्रदेश में आज रोडवेज की बस सर्विस बंद हैं। इससे बस यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रोडवेज कर्मचारियों में पंजाब सरकार द्वारा मीटिंग का समय लगातार आगे बढ़ाने से रोष पनप रहा है, इसलिए सभी कर्मचारी हड़ताल पर चलेंगे। बताया जा रहा है कि हड़ताल लंबे समय तक चल सकती हैं।
प्रदेश अध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने बताया कि इससे प्रदेश भर के सभी रूट प्रभावित हुए हैं। क्योंकि , पीआरटीसी-पनबस द्वारा करीब 2800 बसों का चक्का जाम किया गया है। इसके अलावा 4 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल व जम्मू समेत अन्य जगहों की लॉन्ग रूट की बस सर्विस भी बंद की गई है।
तारीख पर तारीख दे रही सरकार
इससे पहले डिपो प्रधान जतिंदर सिंह ने बताया कि जब कर्मचारियों ने 15 अगस्त को काला दिवस मनाने और मुख्यमंत्री पंजाब से सवाल-जवाब की बात कही तो पटियाला प्रशासन ने 25 अगस्त की मीटिंग तय की थी। इसके बाद मीटिंग का समय 14 सितंबर को कर दिया गया, अब तीसरी बार मीटिंग 29 सितंबर को तय की गई है।