बिहार में शराब पाबंदी….TRAIN के जरिये PUNJAB से हो रही तस्करी……पकड़े जाने पर हुआ इस बात का खुलासा

SNE NETWORK.AMRITSAR/LUDHIANA.


पंजाब से बिहार शराब तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। बिहार में शराब पर पाबंदी के बावजूद बिहार के लिए शराब की सप्लाई हो रही है। हैरत की बात यह है कि बिहार के लिए ट्रेन से शराब की तस्करी हो रही है।

अमृतसर से सियालदाह जा रही जलियांवालाबाग एक्सप्रेस (12380) की पेंट्री कार में जालंधर से एक व्यक्ति ने सेब की पेटियां रखने की बात कहकर शराब की पेटियां रखवा दीं। इसके बाद ट्रेन 4 राज्य व 4 बड़े रेलवे स्टेशन पार करके बिहार पहुंच गईं, लेकिन आरपीएफ और जीआरपी को ट्रेन में शराब पड़े होने की भनक तक नहीं लगी। बिहार की सीमा में दाखिल होते ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से जीआरपी बिहार की एस्कॉर्ट पार्टी ने ट्रेन को चेक किया तो पेंट्री कार से दो पेटी शराब बरामद हुई।

100% LikesVS
0% Dislikes