वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किए गए भगौड़े डेरा प्रेमी प्रदीप कलेर ने इस मामले में जेएमआईसी चंडीगढ़ की अदालत में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए हैं।
अपने बयान में प्रदीप कलेर ने स्पष्ट किया है कि बेअदबी की घटना को डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत के कहने पर अंजाम दिया गया था। फिलहाल इस मामले की सुनवाई चंडीगढ़ अदालत में चल रही है। पिछले दिनों हाईकोर्ट द्वारा बाबा के केस की प्रोसिडिंग पर रोक लगा दी गई थी।
अक्टूबर 2015 में हुई थी बेअदबी
12 अक्टूबर 2015 को बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी हुई थी। इस मामले में डेरा सच्चा सौदा मुखी समेत डेरा की राष्ट्रीय समिति के तीन सदस्यों हर्ष धुरी, प्रदीप कलेर और संदीप बरेटा नामजद हैं उक्त तीनों सदस्य तब से ही भगौड़े चल रहे थे परन्तु 9 फरवरी को एसआईटी व पंजाब पुलिस ने प्रदीप कलेर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया था। एसआईटी लगातार प्रदीप कलेर का रिमांड लेकर इस मामले में पूछताछ करती रही है।
इसी पूछताछ के दौरान प्रदीप कलेर ने दर्ज करवाए गए बयान में कहा है कि बेअदबी घटना को डेरा मुखी तथा हनीप्रीत के कहने पर अंजाम दिया गया था। ऐसे में डेरा मुखी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।