बेखौफ लॉरेंस गैंग—-सरेआम दे रहे मूसे वाला परिवार को धमकियां, जवाब में परिवार बोला–लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया ने पंजाब खरीद नहीं लिया, हम नहीं डरने वाले किसी से

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पंजाब की कानून व्यवस्था का बुरा हाल हैं। जेल में बैठे कुख्यात गैंगस्टर बाहर अपना नेटवर्क धड़ल्ले से चला रही हैं। उन्हें ध्वस्त कर पाने में राज्य सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन एकदम फेल साबित हुआ। ताजा मामला सिद्धू मूसेवाला के परिवार से जुड़ा हैं। लॉरेंस गैंग  ने सरेआम दो बार धमकी देकर , इस बात का प्रमाण दे दिया है कि वह किसी से नहीं डरते है तथा उनका अपना गुंडा शासन चल रहा हैं। लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद सिद्धू मूसेवाला की फैमिली ने गैंगस्टर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया ने पंजाब खरीद नहीं लिया। वह गैंगस्टर हैं और उन्हें सरकार की शह है। उन्हें 200-300 गनमैन और 700 गुर्गे हैं। वह किसी को भी गोली मार सकते हैं। मगर हम किसी से नहीं डरते। उन्होंने फैंस को यह भी बताया कि मूसेवाला के पिता को 2 बार धमकी मिली है। मूसेवाला के ताया चमकौर सिद्धू, कुलदीप मूसा और दूसरे परिजनों ने फैंस से बात की।

कारोबार देखने गए माता-पिता
मूसेवाला फैमिली ने फैंस को बताया कि सिद्धू का कारोबार बहुत बड़ा है। उसे देखने के लिए ही पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर विदेश गए हैं। उन्हें शनिवार को लौटना था लेकिन कुछ दिन ज्यादा लग गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर धमकी से डरकर विदेश जाने की बात कहने वालों को भी जमकर लताड़ा। 


सुरक्षा बढ़ाए पुलिस
लॉरेंस गैंग के शूटर की धमकी के बाद मूसेवाला फैमिली ने सिद्धू के माता-पिता की सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हर रोज यहां फैंस आते हैं। रविवार को मूसेवाला के माता-पिता उन्हें मिलते हैं। किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वह अंदर क्या सोच रहा है?। इसलिए उनकी सिक्योरिटी बढ़ाई जाए।


लॉरेंस गैंग ने धमकाया था, देश के मालिक नहीं हो
4 दिन पहले ही लॉरेंस गैंग के शूटर ने ई-मेल के जरिए मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को धमकी दी थी। जिसमें तू और तेरा बेटा इस देश के मालिक नहीं हो। जो तुम चाहोगे, उसे सुरक्षा मिलेगी। तेरे बेटे ने हमारे भाईयों को मरवाया और हमने तेरे बेटे को मार दिया। हम भूले नहीं हैं मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का फेक एनकाउंटर हुआ है। मूसेवाला के पिता को लॉरेंस और जग्गू की सिक्योरिटी के बारे में कुछ न कहने धमकी दी गई थी। हालांकि मूसेवाला के पिता बार-बार यह मुद्दा उठाते रहे हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes