एसएनई नेटवर्क.जालंधर/चंडीगढ़।
विश्व प्रसिद्ध किक्रेट जगत के खिलाड़ी हरभजन सिंह भज्जी का राज्यसभा में जाना लगभग तय माना जा रहा है। भज्जी को आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य एवं खेल विश्वविद्यालय में बड़ी जिम्मेदारी देने की पूरी चर्चा जोरशोर से है। फिलहाल, इस बात की पुष्टि अभी तक पार्टी तथा हरभजन सिंह की तरफ से नहीं आई।
जबकि, चर्चा का बाजार पूर्ण रूप से गर्म है कि भविष्य में खेल जगत को पंजाब में सुधारने के लिए राजनीति में भज्जी एंट्री मार सकते है। इसके लिए भज्जी के लिए आप सबसे बड़ा विकल्प सामने आया है। कुछ समय में ही 5 राज्यसभा सदस्य की पंजाब में सीट खाली होने जा रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधानसभा में 92 विधायक है। इसलिए आम आदमी पार्टी की सहमति से ही पांच राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होगे।
चूंकि, पूर्व में भी पंजाब चुनाव से पहले हरभजन सिंह भज्जी ने राजनीति में आने की दिलचस्पी दिखाई थी। नवजोत सिंह सिद्वू तथा भज्जी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। उस दौरान राजनीति के गलियारों में इस बात की चर्चा शुरु हो गई थी कि भज्जी कांग्रेस में कभी भी शामिल हो सकते है तथा अपने राजनीतिक जीवन पारी की शुरुआत कर सकते है। जबकि, बाद में हरभजन सिंह ने सामने आकर कहा था कि फिलहाल उनका अभी कोई फैसला राजनीति में नहीं आने का है।
पंजाब में खेल का स्तर काफी गिर जाने की वजह से भज्जी कई बार चिंता जता चुके है। जालंधर के रहने वाले भज्जी ने अपने क्रिकेट की शुरुआत जालंधर के बर्लटन पार्क से की थी। कुछ समय पूर्व भज्जी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर युवाओं को तैयार करने का फैसला किया। क्रिकेट में कमेंट्री भी करते है।
खेल जगत के प्रसिद्ध चेहरे भज्जी अगर वाक्य में आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ जाते है तो उन्हें पंजाब में खेल में सुधार करने के लिए बड़ा अवसर मिल सकता है। चर्चा, इस बात की भी है कि राज्यसभा सदस्य की सूची में आप ने सबसे ऊपर हरभजन सिंह भज्जी का नाम रखा है। इसके अलावा खेल जगत से जुड़े कई चेहरों को आप में उचित स्थान मिल सकता है।