एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भगंवत मान और राज्यपाल बीएल पुरोहित के बीच तल्खी बरकरार है। यह तल्खी बुधवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नामबदली समारोह में भी दिखी। जहां तल्खी के बाद सीएम मान और राज्यपाल दिखे तो पहली बार एक मंच पर थे। लेकिन, बड़ी बात न ही दोनों की नजरें मिली और न ही दोनों में बात हुई। मंच पर बैठे दोनों आगे की तरफ ही देखते रहे। हालांकि कार्यक्रम खत्म होते वक्त जरूर उन्होंने एक-दूसरे का सांकेतिक अभिवादन जरूर किया। फिर भी उनकी तल्खी की खूब चर्चा हो रही है।
मुख्यमंत्री -राज्यपाल में ऐसे बढ़ी तल्खी
असल में विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा सीएम भगवंत मान ने विधानसभा के विशेष सत्र की मंजूरी मांगी थी। मान इसमें विश्वासमत साबित करना चाहते थे। राज्यपाल ने पहले यह मंजूरी दे दी लेकिन जब विरोधियों ने इसकी शिकायत कर दी तो उन्होंने मंजूरी वापस ले ली।
सीएम ने दी तीखी प्रतिक्रिया
इसको लेकर सीएम मान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद सीएम मान ने फिर सेशन बुला लिया। जिसके बारे में गवर्नर ने सीएम मान से सेशन का एजेंडा पूछ लिया। जिसको लेकर मान ने कहा कि अब बहुत हो रहा है। इसके जवाब में गवर्नर ने सीएम को संविधान की धाराएं पढ़ने के लिए भेज दी। बाद में आप सरकार ने एजेंडा भेज दिया तो राज्यपाल ने सत्र की स्वीकृति दे दी।