…लो , जी इस मामले में B.J.P MINISTER के खिलाफ लग गए संगीन आरोप………….जानिए, क्या था पूरा मामला

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

लो, जी भाजपा के एक मंत्री पर संगीन आरोप लग चुका है। इतना ही नहीं, मामले में उनकी पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई। पता चला है मामला पंजाब के जिला लुधियाना शहर का है। एक विवाहिता ने हरियाणा सरकार के एक मंत्री तथा उनके कारोबारी हिस्सेदार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना जैसे संगीन आरोप लगाकर थाना में मामला दर्ज करवा दिया। फिलहाल, मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो नहीं हो पाई। पुलिस कह रही है कि अगर आवश्यकता पड़ी तो मंत्री जी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। आम चुनाव के बीच भाजपा मंत्री के खिलाफ संगीन आरोप लग जाना , इस बात की संकेत देता है कि पार्टी के खिलाफ जनता के बीच गलत संदेश जा सकता है। मतदान में भी नुकसान होने की पूरी-पूरी संभावना जताई जा सकती है। 

क्या है पूरा मामला……..जानिए, इस खास रिपोर्ट में…?


मॉडल टाउन निवासी एक युवती ने शिकायत दी है कि 13 अगस्त को उसकी शादी रॉयल ऑर्चिड मसूरी (उत्तराखंड) में असीम गोयल के साथ हुई थी। इससे पहले 6 जुलाई, 2021 को दोनों परिवारों की लुधियाना के एक होटल में मीटिंग हुई थी, जहां हरियाणा की सरकार में वर्तमान मंत्री असीम गोयल ने अपनी राजनीतिक कद का रौब दिखाते हुए भरोसा दिलाया कि परिवार अच्छा है और कोई कमी नहीं होगी। शादी में करीब 1.10 करोड़ रुपये खर्च किए गए। आरोप लगाया कि शादी के बाद उसे रिश्तेदारों के सामने नाचने के लिए कहा गया। मेरे मना करने पर पति हिमांशु ने मारपीट की।

जानिए, किन-किन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला 

इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति हिमांशु अग्रवाल, ससुर अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की, सास संगीता अग्रवाल, ननद महर अग्रवाल, चाचा ससुर सचिन अग्रवाल, चाची सास नीशु अग्रवाल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, दुष्कर्म व छेड़छाड़ के आरोप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

100% LikesVS
0% Dislikes