वाह, रे मान साहब, एक तरफ कांग्रेस के नेताओं को डाल रहे जेल में, दूसरी तरफ इंडिया’ गठबंधन के लिए मांग रहे समर्थन, राजनीति गर्माई

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

वाह रे, मान साहब, आप तो राजनीति के सबसे बड़े हीरो निकले, एक तरफ कांग्रेस के नेताओं को धड़ाधड़ जेल के भीतर दे रहे हैं, दूसरी तरफ लोगों को इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करने का संदेश दे रहे हैं। इससे साबित हो जाता है कि दाल में कुछ काला हैं, इसलिए आपको मजबूरीवश पंजाब की जनता को लोस चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन का सहयोग देने की अपील कर रहे हैं। 

शुक्रवार को लुधियाना के विधानसभा हलका दाखा में 1 हजार से ऊपर ब्लाक अध्यक्षों को कसम दिलाई थी, इस उपलक्ष्य पर सीएम मान ने मीडिया के समक्ष यह बयान जारी किया। उधर, भाजपा तथा शिअद को फिर से आप-कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने का अवसर दे दिया। कई वरिष्ठ नेता ने तो आप-कांग्रेस को एक ही थाली के चट्टे बट्टे होने की परिभाषा तक दे डाली। एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को महज ड्रामा करार दिया गया। 

50% LikesVS
50% Dislikes