विदेश से जुड़े थे तार…….ISI तथा EUROPE में बैठे आतंकी थे मददगार, गिरफ्तारी में खुले बड़े राज

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर /चंडीगढ़। 

हवाला नेटवर्क तथा अवैध हथियारों का धंधा करने वाले 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई। पता चला है कि सब के तार पाकिस्तान तथा य़ूरोप के कुख्यात गैंगस्टर तथा बड़े तस्करों के साथ जुड़े है। इन्हें ग्रामीण अमृतसर की पुलिस ने गिरफ्तार किया। पता चला है कि इनके खिलाफ पूर्व में इनपुट था। सभी कथित अपराधियों के खिलाफ थाना घरिंडा में आपराधिक धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। इनके कब्जे से लाखों रुपए भारतीय मुद्रा तथा हथियारों की खेप बरामद की गई। गिरफ्तारी किस क्षेत्र से हुई, पुलिस ने जानकारी साझा नहीं की। कथित अपराधियों के बारे पुष्टि, पंजाब पुलिस निदेशक ने अपने एक्स पर अकाउंट पर की। 

डीजीपी ने जानकारी दी कि पकड़े गए कथित अपराधियों की पहचान जगदीप सिंह उर्फ बाबा, हरदीप सिंह , राजबीर सिंह उर्फ गुल्लू, अरसल सिंह उर्फ रसल के तौर पर हुई। इनके कब्जे से   4 गोलोक (9 एमएम पिस्टल, 5 मैगजीन) 3 लाख से ऊपर भारतीय मुद्रा बरामद की गई। पता चला है कि इनका हवाला नेटवर्क पूरे विदेश में चल रहा था। इनके तार विदेश में बैठे कुख्यात आतंकी तथा गैंगस्टरों के साथ जुड़े थे। 

100% LikesVS
0% Dislikes