एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा ने भाजपा पर ऑपरेशन लोटस के जरिये 100 करोड़ रुपये का लालच देने का आरोप लगाया है। मंगलवार को उन्होंने दावा किया कि भाजपा के एक एजेंट ने उन्हें दिल्ली से फोन करके 100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया। उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले को उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया कि वह पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं करेंगे और आम आदमी पार्टी के साथ ही रहेंगे।
25-25 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप
पठान माजरा ने यह बात पंजाब विधानसभा के सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही 29 सितंबर तक स्थगित होने के बाद एक टीवी चैनल से कही। इससे पहले पंजाब आप के 10 विधायकों ने भाजपा नेताओं और उनके कथित एजेंटों पर 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया था और इन विधायकों ने इस बाबत पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से मिलकर उन्हें लिखित शिकायत भी सौंपी थी। इस शिकायत पर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो जांच कर रहा है।
पासपोर्ट जमा कराने का निर्देश
गौरतलब है कि हरमीत पठान माजरा अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में विवाद में रहे हैं। फिलहाल उनके खिलाफ उनकी दूसरी पत्नी ने शिकायत दी है, वहीं पठान माजरा ने भी अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पठान माजरा की शिकायत पर ही पुलिस ने उनकी पत्नी का मोबाइल और गाड़ी जब्त की है और उन्हें पासपोर्ट जमा कराने का निर्देश भी दिया है।
भाजपा ने राज्यपाल से की पंजाब सरकार बर्खास्त करने की मांग
मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान विश्वास प्रस्ताव पेश करने पर भाजपा ने इसे राज्यपाल से विश्वासघात की संज्ञा दी। पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने राज्यपाल से पंजाब सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।
अश्विनी शर्मा ने कहा कि केजरीवाल और राघव चड्ढा के इशारे पर भगवंत मान ने देश के संविधान की धज्जियां उड़ा पंजाब की जनता के विश्वास को भी तोड़ा है। विधानसभा सत्र जीएसटी, बिजली, पराली जलाने जैसे तीन अहम मुद्दों पर चर्चा के खातिर बुलाया गया था लेकिन पंजाब सरकार ने इस बारे में कोई चर्चा नहीं की बल्कि इसके बदले सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।