विपक्षी नेता बाजवा का ट्वीट—- आप विधायक एवं समर्थकों का महिला  डॉक्टर से बदसलूकी पर मान एवं केजरीवाल को नियंत्रित की अपील

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

आम आदमी पार्टी के विधायक और डीसीपी रैंक के अधिकारी के विवाद के बाद देर रात सिविल अस्पताल जालंधर में विधायक के भाई पर महिला डॉक्टर को धमकाने के आरोप लगे। इस मामले को लेकर अब विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।


बाजवा ने कहा कि ‘आप’ विधायक और उसके समर्थकों द्वारा डी सीपी स्तर के अधिकारी की पिटाई के बाद एक अन्य आप विधायक के भाई ने महिला डॉक्टर से बदसलूकी की। विधायक का भाई महिला डॉक्टर को एमएलआर काटने की धमकी देने के कारण सुर्खियों में है। वहीं बाजवा ने ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से विधायकों के इस रवैये को जल्द से जल्द नियंत्रित करने की अपील की।


गौरतलब है कि पिछले दिनों जालंधर के आप विधायक और डीसीपी  के बीच विवाद हो गया  था और इस विवाद के बाद सिविल अस्पताल में एमएलआ. काटने को लेकर विधायक के भाई और महिला डॉक्टर के बीच भी कहासुनी हुई थी, जिसके चलते अस्पताल के कर्मचारियों ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।  इस सारी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

100% LikesVS
0% Dislikes