शातिर ठगों का शिकार हुए मंत्री जिंपा……व्हाट्सएप के माध्यम से उनके करीबियों से रुपए मांगे, पुलिस जांच-पड़ताल आरंभ

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

शातिर ठगों का शिकार पंजाब के कैबिनेट मंत्री  होने लगे हैं। प्रदेश के राजस्व मंत्री ब्रह्माशंकर जिंपा के नाम पर वाट्सएप के माध्यम से उनके करीबियों से रुपए मांगे गए। जिंपा ही नहीं बल्कि उनके भाई तक का भी नाम लिया गया। जब, मंत्री जिंपा को इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस प्रमुख (एसएसपी) को इसकी शिकायत दे दी। जांच हुई तो ठगी वाले नंबर झारखंड और पश्चिम-बंगाल के निकले। पुलिस के पास शिकायत पहुंचने के बावजूद ठग अब दूसरे नंबर के जरिए पैसे मांग रहे हैं।


एसएसपी के पास रिकॉर्डिंग पहुंची
मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा ने कहा कि दसूहा में किसी पेट्रोल पंप वाली मैडम से भी पैसे मांगे गए। वह आम आदमी पार्टी की पदाधिकारी भी है। मेरे नाम के साथ मेरे भाई के नाम का भी इस्तेमाल किया गया। मैंने उसी वक्त एसएसपी को रिकॉर्डिंग भेज दी थी। उन्होंने जांच की तो वह झारखंड और वेस्ट बंगाल के नंबर निकले। कल भी मुझे एक रिकॉर्डिंग मिली। उसमें भी मेरा नाम लेकर पैसे मांगे जा रहे थे। मैंने वह भी एसएसपी को भेज दी है।


डीपी स्कैम के जरिए भी हो रही ठगी
पंजाब में पिछले कुछ समय से डिसप्ले पिक्चर (डीपी) स्कैम के जरिए भी ठगी की जा रही है। इसमें ठग वॉट्सऐप पर अफसर की फोटो लगा लेते हैं। फिर उनके अधीन काम करने वाले या करीबियों को मैसेज भेजकर पैसे मांगते हैं। करीबी समझते हैं कि सच में पैसे मांगे जा रहे हैं और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। पंजाब और चंडीगढ़ के डीजीपी के नाम पर तक ठग ठगी की कोशिश कर चुके हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes