वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर (चंडीगढ़)।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अंतरिम कमेटी की बैठक अचानक बुलाई गई है। यह बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार, एक बार फिर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाने की कोशिश की जा सकती है।
गौरतलब है कि बीते माह भी एसजीपीसी की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाने पर ही बात हुई थी। लेकिन ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर अकाली दल में फूट पड़ने लगी। जिसके बाद अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने इस फैसले को रोक लिया था।
शॉर्ट नोटिस पर बुलाई बैठक
इस बार इस बैठक शॉर्ट नोटिस पर बुलाई गई है। सूत्रों के हवाले से यह भी सूचना मिली है कि इसे बुलाने का मुख्य कारण श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ही हैं।
दमदमा साहिब के बने रहेंगे जत्थेदार
ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पास इस समय श्री अकाल तख्त साहिब का अतिरिक्त कार्यभार है। जबकि वह श्री दमदमा साहिब तख्त के जत्थेदार हैं। ऐसे में निर्णय लिया जा सकता है कि उनसे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का पद वापस लिया जाए, लेकिन वह श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बने रह सकते हैं।